Dhanbad News : झरिया में हर दिन की एक ही कहानी, न पूरी बिजली और न पानी

Dhanbad News : झरिया में हर दिन की एक ही कहानी, न पूरी बिजली और न पानी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 19, 2025 11:51 PM

Dhanbad News : डीवीसी के पावर कट से छह लाख की आबादी उमस भरी गर्मी से परेशान

झरिया में बिजली और जल संकट से लोग जूझने को विवश हैं. बावजूद इसके जमाडा व बिजली विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं. झरिया कोयलांचल की करीब छह लाख की आबादी बिजली की आंख मिचौनी से रोज हलकान हो रहे हैं. डीवीसी द्वारा बिजली कटौती किये जाने से झरियावासियों को 24 घंटे की जगह 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. बिजलीकर्मियों के अनुसार डीवीसी में बिजली संकट के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. घंटों बिजली के कटे रहने और अचानक आने से पोल के जंपर उड़ जा रहे हैं. इस कारण शहर में बिजली समस्या उत्पन्न हो रही है. डीवीसी से पर्याप्त बिजली मिलने से ही समस्या दूर हो सकती है.

जलसंयंत्र में लगातार बिजली मिलने से ही समय पर मिलेगा पानी : जमाडा

डीवीसी की ओर से लगातार जामाडोबा जल संयंत्र में की जा रही बिजली कटौती के कारण झरिया में दूसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई. कई दिनों से झरिया में अनियमित व आंशिक जलापूर्ति के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं. जमाडाकर्मियों का कहना है कि बिजली कटौती किये जाने के कारण संयंत्र के वाटर फिल्टर प्लांट में जल भंडारण नहीं हो पा रहा है. उस कारण झरिया शहर के जलमीनार को जलापूर्ति नहीं कर पा रही है. जमाडा के एसडीओ कौशलेंद्र यादव का कहना है कि संयंत्र में लगातार बिजली मिलने के बाद जल संकट दूर हो जायेगा.

जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश

झरिया में बिजली व जल संकट दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा पहल नहीं करने के कारण यहां के लोगों में काफी आक्रोश है. पोद्दारपाड़ा निवासी रंजीत मिश्रा, झरिया हेटलीबांध निवासी संजय सिंह, कोयरीबांध निवासी उपेंद्र गुप्ता, ऊपरकुल्ही निवासी कौशर साहब ने कहा बिजली और जलसंकट से झरिया के लोग त्राहिमाम हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियोंं का ध्यान इस ओर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है