Dhanbad News : फैसले के बाद भी रैयत को नहीं मिला जमीन के बदले मुआवजा : झामुमो

Dhanbad News : फैसले के बाद भी रैयत को नहीं मिला जमीन के बदले मुआवजा : झामुमो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 2, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में झामुमो नेता आशेष सिन्हा व भौंरा के रैयतों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर एफडी की मीटिंग में रैयत विश्वनाथ महतो की 69 डिसमिल सहित अन्य रैयतों को जमीन के बदले मुआवजा भुगतान का निर्णय नहीं होता है, तो ग्रामीण भौंरा सी टू पैच आउटसोर्सिंग परियोजना व कोयला डिस्पैच कार्य बंद कर दिया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि विश्वनाथ महतो की 69 डिसमिल जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए बीसीसीएल सीएमडी द्वारा एप्रूवल मिलने के बावजूद एफडी की मीटिंग में भुगतान पर निर्णय नहीं हो रहा है. जबकि श्री महतो की जमीन का उपयोग बीसीसीएल ने पहले ही कर लिया है. कहा कि पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक ने 26 अगस्त 25 को समाहरणालय में उपस्थित होकर स्वीकार किया था कि भूमि स्थानांतरण के पूर्व कंपनी द्वारा रैयत की जमीन पर ओबी डंप किया गया है. मौके पर विश्वनाथ महतो समेत अन्य रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है