Dhanbad news: चिरकुंडा नप : टेंडर होने के बाद भी धरातल पर उतर नहीं रहा काम

Dhanbad news: चिरकुंडा नप : टेंडर होने के बाद भी धरातल पर उतर नहीं रहा काम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 15, 2025 6:56 PM

Dhanbad news: जून महीने में एनजीटी लागू होने वाला है और मॉनसून भी आने वाला है लेकिन नप चिरकुंडा के अधिकारियों के काम करने का तरीका धीमा है. लगभग डेढ़ माह पूर्व छोटे छोटे विकास योजनाओं को लेकर किये गये टेंडर का कार्य अबतक धरातल ओर शुरू नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार नप चिरकुंडा द्वारा 12 मार्च को अति अल्पकालीन टेंडर निकाला गया, जिसमें विभिन्न वार्डों में छोटे-छोटे कार्य का टेंडर था. सभी योजना को मिलाकर लगभग डेढ़-करोड़ रुपये का काम है. 26 मार्च को टेंडर डालने व उसे किसे आवंटित किया गया, उसकी अंतिम तिथि 15 मई बीत चुका है, लेकिन नप प्रशासन द्वारा ठेकेदारों को अबतक वर्कऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ है. इओ विजय कुमार हांसदा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सारी प्रक्रिया पूरा कर काम शुरू करवा दिया जायेगा. देर होने का कारण उन्होंने नहीं बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है