Dhanbad News: 15 दिसंबर से होगी बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया

Dhanbad News: लिस्ट में जुड़ेंगे और आठ स्कूल, बढ़ेंगी सीटें

By OM PRAKASH RAWANI | November 20, 2025 8:43 PM

Dhanbad News: लिस्ट में जुड़ेंगे और आठ स्कूल, बढ़ेंगी सीटेंDhanbad News: जिले के निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर आरटीइ के तहत होने वाले नामांकन की प्रक्रिया इस बार दिसंबर माह से शुरू होगी. संभावना जताई जा रही है कि 15 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. पहले सभी निजी विद्यालयों से सीटों की संख्या ली जायेगी. इसके बाद आवेदन कराया जायेगा. इस साल आठ निजी विद्यालयों को आरटीइ की मान्यता मिली है. इन्हें भी लिस्ट में शामिल किया जायेगा. ऐसे में निजी विद्यालयों की संख्या 76 से बढ़कर 84 हो जायेगी. साथ ही, सीटों की संख्या भी बढ़ेंगी. 1500 से अधिक सीटों पर नामांकन हो पायेगा.

नामांकन में हो रहा विलंब

2025 में नामांकन के लिए मार्च माह से जिला शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी. आवेदन लेने के बाद इसकी जांच में दो से तीन माह का समय लग गया. इससे नामांकन में विलंब हो गयी है. सितंबर माह में चयन सूची जारी होने के बाद अब तक नामांकन की प्रक्रिया अधूरी है. कई विद्यालयों द्वारा नामांकन नहीं लिया गया है, विभाग की ओर से उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

1500 सीटों पर चल रहा नामांकन

जिले में 76 निजी विद्यालयों के 25 प्रतिशत सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसके कारण सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कई निजी विद्यालयों में एक भी आवेदन नहीं आया है. कई में सीटों से 50 प्रतिशत आवेदन आया. ऐसे में इस साल स्कूलों की जिम्मेदारी की तय की जायेगी. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना होगा ताकि आवेदन आये.

बोले अधिकारी

आरटीइ के लिए इस साल 15 दिसंबर से तैयारी शुरू कर दी जायेगी. ताकि समय पर बच्चों का नामांकन हो सके.

आयुष कुमार, डीएसइB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है