Dhanbad News: अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना सवा लाख की सामग्री लूटी
Dhanbad News: बस्ताकोला एरिया के जीरो सीम की घटना, अपराधी सीसीटीवी में कैद
Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी परियोजना कार्यालय के समीप जीरो सीम में रविवार की रात आधा दर्जन अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल व मशीनी उपकरण लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने इस दौरान दो पंप हाउस से चार पिलर केबल काट लिया. सीसीटीवी कैमरा व बायोमीट्रिक मशीन भी अपराधी ले भागे, जिसकी कीमत लगभग 1.25 लाख बतायी जा रही है.
सात कर्मियों को रस्सी से बांध दिया
जीरो सीम में शनिवार की रात सात कर्मी ड्यूटी पर थे. अपराधियों ने सभी कर्मियों को रस्सी से बांध दिया और घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने कर्मियों के मोबाइल को अपने कब्जे में रखा. घटना से कर्मी बिरजू निषाद, मिथिलेश मंडल, अमरजीत रजवार , सुरेश गोप काफी भयभीत हैं. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने सूचना अधिकारी को दी. इसके बाद अधिकारी द्वारा घटना की सूचना तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार व सीआइएसएफ को दी गयी. सूचना पाकर तिसरा थाना प्रभारी व सीआइएसएफ टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. इस संबंध में एरिया नंबर नौ के पीओ देवेंद्र सिंह ने तिसरा थाना में शिकायत की है. इस संबंध में तिसरा थानेदार सुमन कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज में कुछ अपराधियों का चेहरा दिख रहा है. उन्हें जल्द पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
