Dhanbad News: मिट्टी और जल की गुणवत्ता मूल्यांकन पर बल
Dhanbad News: सिंफर डिगवाडीह में पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम
Dhanbad News: सिंफर डिगवाडीह परिसर में विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान और मिट्टी व जल विश्लेषण में इसके अनुप्रयोग विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर छात्रों को विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान में गहन ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था. इसमें विशेष रूप से मिट्टी और जल की गुणवत्ता मूल्यांकन पर ध्यान दिया गया, ताकि वैज्ञानिक कौशल और पर्यावरणीय स्थिरता के लक्ष्य पूरे किए जा सकें. समापन समारोह में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में रसायन विज्ञान व रासायनिक जीव विज्ञान विभाग के प्रमुख और अनुसंधान व विकास के डीन प्रो पार्थसारथी दास ने पर्यावरणीय स्थिरता, कृषि व सार्वजनिक कल्याण में विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर दिया. सिंफर डिगवाडीह के वैज्ञानिक प्रभारी डॉ आशीष मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया. पाठ्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ बारी ने कार्यक्रम का विस्तृत सारांश प्रस्तुत किया, जिसमें थ्योरी और प्रायोगिक मॉड्यूल को उजागर किया गया. प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की. कार्यक्रम में एचआरडी कौशल विकास व जिज्ञासा के को-ऑर्डिनेटर इंजीनियर अमर नाथ ने प्रतिभागियों की उत्साह को और संकाय की समर्पण को सराहा. उन्होंने सिंफर के वैज्ञानिक डॉ पीके बनर्जी ने यह भी सुझाव दिया कि दिन-प्रतिदिन की जिंदगी में पढ़ाई को बढ़ाने के लिए एआइ तकनीकों को लागू किया जाये. अंत में प्रमाण पत्र वितरण के साथ डॉ आर एभिन मस्तो ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
