Dhanbad News : टुंडी में बनेगा विद्युत सब-स्टेशन, अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

Dhanbad News : टुंडी में बनेगा विद्युत सब-स्टेशन, अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 7:16 PM

Dhanbad News : टुंडी, झरिया, धनबाद व एग्यारकुंड में 132/33 केवी ग्रिड का सब-स्टेशन बनाने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गयी है. इसके लिए अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद से लगभग दस एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की गयी थी. यह कदम विद्युत विभाग ने आने वाले समय में अतिरिक्त बिजली की खपत को देखते हुए उठाया है. बताया गया कि टुंडी में फिलहाल 250 से 300 एमवी बिजली की खपत होती है, पर आने वाले समय में इसकी मांग और बढ़ेगी. इसलिए अभी से ही विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसको लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग की पूरी टीम को अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद ने संभावित चार जगहों पर जमीन दिखायी. इस पर टीम ने टुंडी और जीतपुर की जमीन को सुविधा के अनुरूप न पाकर खारिज कर दिया, जबकि मछियारा पंचायत के बिशुनपुर व कमारडीह और रामपुर पंचायत के बंदरचुआ और चुरूरियाटांड़ की जमीन को चिह्नित किया गया. टीम ने कहा कि इन्हीं दोनों में से एक जगह की जमीन को अंतिम रूप से चिह्नित करने और कागजात अग्रसारित करने आग्रह अंचलाधिकारी से किया गया है. टीम में अंचल अधिकारी जीतेंद्र प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, इलेक्ट्रिकल अधीक्षण अभियंता, (वितरण) हरिराम स्वर्णकार, इलेक्ट्रिकल कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार, कार्यपालक विद्युत अभियंता (वितरण) ज्ञान रंजन प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता मुरली मनोहर प्रसाद के अलावा अंचल के कर्मचारी, अमीन, अंचल निरीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है