Dhanbad News : करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Dhanbad News : करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 6, 2025 9:32 PM

Dhanbad News : बांसजोड़ा में रविवार को बिजली का करंट लग जाने से गड़ेरिया प्रमाणिक टोला के 25 वर्षीय बिजली मिस्त्री राहुल प्रमाणिक मौत हो गयी. मौत की खबर फैलते ही इलाके में मातम में पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल करीब दो बजे अपने घर में कूलर की मरम्मत कर रहा था. मैन स्विच नहीं काटे जाने के कारण अचानक कूलर में करंट आ गया. उससे वह वहीं पर गिर कर छटपटाने लगा. घर वालों के शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये. लोग तत्काल उसे असर्फी अस्पताल धनबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लोग शव को लेकर घर चल आये. घर में शव को रखते ही लोगों को लगा कि उसकी सांस चल रही. लोगों तत्काल फिर उसे जालान अस्पताल ले गया, जहां के चिकित्सकों ने भी उसे मृत बताया. मौके पर मौजूद लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. मां कह रही थी कि वह अपने बेटे की शादी करने वाले थी, वह अब किसकी शादी करेगी, किसके भरोसे जीवन काटेगी. मृतक के बहनोई मनोज कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एक माह बाद उसकी शादी होने थी. मृतक एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है