Dhanbad News : इसीएलकर्मी से दिनदहाड़े लूट, दहशत

Dhanbad News : इसीएलकर्मी से दिनदहाड़े लूट, दहशत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 10, 2025 12:37 AM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के देबियाना गांव निवासी इसीएलकर्मी साधन कर से शुक्रवार को एसबीआइ निरसा शाखा के समीप अपराधियों ने रोक कर सोने की अंगूठी समेत 20 हजार रुपये नगदी लूट ली. बताया जाता है कि श्री कर को अपराधियों ने बैंक के विपरीत दिशा की ओर बुलाया. वह कुछ समझ पाते, तब तक उन्हें कार में बैठा लिया. कार सवार अपराधियों ने साधन को कुछ दूर तक ले जाकर उनके सोने की अंगूठी एवं राशि की लूटपाट की. हो हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी धनबाद की ओर भाग खड़े हुए. इस संबंध में साधन कर ने निरसा थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है