Dhanbad News: इसीएल सीएमडी ने किया खुशरी ओसीपी का निरीक्षण

Dhanbad News: अधिकारियों का उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 1:37 AM

Dhanbad News: इसीएल के सीएमडी सतीश झा ने रविवार को इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी के खुशरी ओसीपी का निरीक्षण किया. अधिकारियों से कोयला उत्पादन एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी ली. श्री झा ने ब्लास्टिंग को लेकर कंपनी प्रबंधन से जानकारी प्राप्त की. अवैध उत्खनन स्थल की भराई, कोयला उत्पादन में वृद्धि लाने तथा ओसीपी के बगल में स्थित वासुदेवपुर भुईया धौड़ा में कितने मकान हैं, इसकी जानकारी प्राप्त की. सीएमडी श्री झा ने कहा कि इस वर्ष मुगमा क्षेत्र को पिछले वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन करना है. इस वर्ष बारिश अधिक होने के बावजूद भी इसे पूरा करना है. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस दौरान इसीएल मुगमा महाप्रबंधक ओ पी चौबे, एजीएम गायकवाड़, बैजना कोलियरी के अभिकर्ता सतानंद शर्मा, मैनेजर संदीप कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है