Dhanbad News : दुर्गापुर की टीम ने जीता मैच

Dhanbad News : दुर्गापुर की टीम ने जीता मैच

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 19, 2025 6:37 PM

Dhanbad News : कुमारधुबी कोलियरी मैदान में खेले जा रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गये मैच में दुर्गापुर क्रिकेट अकादमी ने निरसा क्रिकेट क्लब को हराया. दुर्गापुर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दुर्गापुर की सटीक गेंदबाजी के सामने निरसा की टीम महज 51 रन पर ढेर हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए दुर्गापुर की टीम ने महज आठ ओवर में 52 रन बनाकर मैच जीत लिया. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुर्गापुर के खिलाड़ी को ””””””””मैन ऑफ द मैच”””””””” घोषित किया गया. उन्हें विश्वनाथ दास ने मोमेंटो और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. प्रो दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर कोच कुंदन राज, भागीरथ रजवार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है