profilePicture

Dhanbad News : एमपी, एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए डुमरी विधायक जयराम महतो, दायर किया डिस्चार्ज पीटिशन

मामला बोकारो सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में चल रहा था.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 19, 2025 1:47 AM
an image

डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शुक्रवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में उपस्थित हुए और डिस्चार्ज पीटिशन दाखिल किया. अदालत ने आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी है. जयराम महतो के खिलाफ बोकारो जिला के सियालजोड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह मामला बोकारो जिले के वेदांता स्टील प्लांट मजदूर के आंदोलन से जुड़ा है. बताया गया कि 27 नवंबर 2023 को प्लांट में मजदूरों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसमें ग्रामीण मजदूरों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी. इससे पूर्व यह मामला बोकारो सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में चल रहा था. वहां से यह मामला एमपी एमएलए के विशेष अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया. अदालत में पेशी के बाद विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका आंदोलन से कोई लेना देना नहीं था. वह आंदोलन स्थल पर उस दिन उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में लगे बैनर में उनकी तस्वीर थी इसलिए उसे इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) in Hindi

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version