डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शुक्रवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में उपस्थित हुए और डिस्चार्ज पीटिशन दाखिल किया. अदालत ने आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी है. जयराम महतो के खिलाफ बोकारो जिला के सियालजोड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह मामला बोकारो जिले के वेदांता स्टील प्लांट मजदूर के आंदोलन से जुड़ा है. बताया गया कि 27 नवंबर 2023 को प्लांट में मजदूरों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसमें ग्रामीण मजदूरों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी. इससे पूर्व यह मामला बोकारो सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में चल रहा था. वहां से यह मामला एमपी एमएलए के विशेष अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया. अदालत में पेशी के बाद विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका आंदोलन से कोई लेना देना नहीं था. वह आंदोलन स्थल पर उस दिन उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में लगे बैनर में उनकी तस्वीर थी इसलिए उसे इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें