Dhanbad News : कोल इंडिया के डीटी ने किया एएमपी कोलियरी निरीक्षण, उत्पादन व सुरक्षा को ले दिये कई निर्देश

Dhanbad News : कोल इंडिया के डीटी ने किया एएमपी कोलियरी निरीक्षण, उत्पादन व सुरक्षा को ले दिये कई निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 20, 2025 6:17 PM

Dhanbad News : कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक ने गुरुवार को बीसीसीएल बरोरा एरिया स्थित एएमपी कोलियरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोलियरी बंद मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और अधिकारियों से कारण पूछा. खदान और हाजिरी घर जाकर उन्होंने जानकारी ली तथा स्थानीय अधिकारियों को निरीक्षण बढ़ाने और कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने खदान के उत्पादन कार्य, सुरक्षा व्यवस्था, मशीनों की कार्यक्षमता, भूमि समस्या तथा स्थानीय प्लानिंग की बारीकी से समीक्षा की. उत्पादन लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए श्री घटक ने कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि “मेहनत हो रही है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उम्मीद है आगे और बेहतर प्रदर्शन होगा. मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यस्थल की स्वच्छता और कार्यकुशलता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. भूमि समस्या पर उन्होंने कहा कि यह समस्या लगभग सभी क्षेत्रों में है और कोल मंत्रालय इसके समाधान में जुटा हुआ है. निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से जीएम धनराज अखारे, आईपी सिंह, बरोरा जीएम केके सिंह, एजीएम पीएसके सिन्हा, पीओ टीएस चौहान, काजल सरकार, मैनेजर पी पांडेय, यशवंत सिंह राजपूत, हेमंत कुमार हेना, अजीत शेट्टी, रामदयाल उरांव, दीपक कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है