Dhanbad News : अवैध कोयला लदे ट्रक मामले में चालक को भेजा गया जेल

Dhanbad News : अवैध कोयला लदे ट्रक मामले में चालक को भेजा गया जेल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 23, 2025 6:56 PM

Dhanbad News : मोहलबनी बिरसा पुल पर तैनात सीआइएसएफ के एएसआइ अशोक कुमार पांडेय व हेड कांस्टेबल जयदेव राय द्वारा कोयले से लदा एक ट्रक संख्या- जेएच 10 टू बीएच- 4457 मामले में सुदामडीह पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक सोना खान पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मोहलबनी बिरसा पुल पर तैनात सीआइएसएफ जवानों ने कोयला ट्रक के दस्तावेजों का निरीक्षण किया. उसमें दस्तावेज अवैध पाये गये. बीसीसीएल प्रबंधन व सीआइएसएफ अधिकारी के आदेशानुसार उक्त वाहन को सुदामडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया. बीसीसीएल प्रबंधन को ट्रक संख्या-जेएच 10 टूबीएच- 4457 के दस्तावेजों का अवलोकन कर केस दर्ज करने की आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया. सुदामडीह थानेदार राहुल सिंह ने ट्रक मालिक व चालक सोना खान पर केस दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है