Dhanbad News : स्मार्ट ऊर्जा भंडारण तकनीक पर डॉ प्रीतम का नया पेटेंट पब्लिश

डिग्री कॉलेज टुंडी में नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक हैं डॉ प्रीतम

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 10, 2025 1:40 AM

डिग्री कॉलेज टुंडी के भौतिकी विभाग के नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक डॉ प्रीतम कुमार सिंह का एक माह के भीतर दूसरा पेटेंट पब्लिश हुआ है. हाल ही में प्रकाशित यह पेटेंट ‘स्मार्ट विद्युत ऊर्जा भंडारण प्रणाली तकनीक’ पर आधारित है. इसे डॉ सिंह ने माइक्रोइंस्ट्रक्चर और बीएफई 03 आधारित कैपेसिटर के उपयोग से विकसित किया है. यह तकनीक लोड फ्लक्चुएशन के दौरान ऊर्जा के कुशल प्रबंधन और भंडारण में मददगार साबित होगी. डॉ सिंह के अनुसार, यह प्रणाली बीएफई 03 आधारित संचारित्रों का उपयोग करते हुए उच्च गुणवत्ता और स्थायित्व के साथ विद्युत ऊर्जा का संग्रहण व वितरण सुनिश्चित करती है. इससे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर और पवन ऊर्जा के साथ तालमेल बैठाकर ग्रिड पर निर्भरता कम की जा सकेगी. यह तकनीक ऊर्जा मांग के उतार-चढ़ाव को संतुलित करने, आपूर्ति की स्थिरता बनाये रखने और कुल ऊर्जा लागत घटाने में सक्षम है.

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी :

डॉ सिंह में इस तकनीक के औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू उपयोग के व्यापक संभावनाओं का उल्लेख किया गया है. इससे भविष्य में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी. डॉ प्रीतम ने बताया कि यह उपलब्धि उनके शोध दल और मार्गदर्शकों के सहयोग से संभव हुई है. डॉ प्रीतम कुमार सिंह की इस सफलता पर बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह और डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार औरने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. डॉ प्रीतम ने आइआइटी आइएसएम से पीएचडी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है