Dhanbad News: दर्जनाधिक महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Dhanbad News: दर्जनाधिक महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 7, 2025 1:34 AM

Dhanbad News: कांग्रेस नेत्री व राकोमयू की कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह के जोड़ापोखर स्थित आवासीय कार्यालय में रविवार को नमिता दास के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा. नयी सदस्यों का अनुपमा सिंह ने पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की राजनीतिक नेतृत्व क्षमता विकसित करना चाहती है. एक नये राजनीतिक युग की महिलाओं की समुचित भागीदारी से ही देश-प्रदेश में विकास के साथ बदलाव आयेगा. क्षेत्र की वंचित, दलित, पीड़ित महिलाओं को अधिकार दिलाना कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भाजपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. मौके पर सतपाल सिंह ब्रोका, जिला युवा उपाध्यक्ष तबरेज खान, विक्की कुमार, राजमणि देवी, तारा देवी, आरती रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है