Dhanbad News : लाचार लोगों को निःशुल्क वकील भी उपलब्ध कराता है डालसा : सिविल जज

Dhanbad News : लाचार लोगों को निःशुल्क वकील भी उपलब्ध कराता है डालसा : सिविल जज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 6:44 PM

Dhanbad News :

पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय पूर्वी टुंडी के सभागार में रविवार को विधिक सशक्तीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से सिविल जज ऋषि कुमार उपस्थित थे. न्यायाधीश ऋषि कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी. कहा कि सामर्थ्य हीन और गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए डालसा जिला स्तर पर तथा झालसा राज्य स्तर पर मुकदमा लड़ने के लिए निःशुल्क वकील भी उपलब्ध करवाता है. सिविल जज ने उपस्थित लोगों से डालसा द्वारा मिलने वाले लाभों तथा सुविधाओं को लेने के लिए अपील की. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 15100 में कॉल कर समाधान पाने की अपील की. बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को बताया.

परिसंपत्तियां वितरित

शिविर में एक दिव्यांग को व्हीलचेयर, 10पेंशन स्वीकृति पत्र, 10 मनरेगा जॉब कार्ड, 04 केसीसी के सेंक्शन लेटर, 29 छात्र -छात्राओं को साइकिल व 10 को जन्म प्रमाण पत्र साथ जेएसएलपीएस से पांच लाख का चेक स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के बीच वितरण किया गया. सफल बनाने में डालसा केपीएलवी ओमप्रकाश दास का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर डालसा के पैनल अधिवक्ता शैलेंद्र झा, मुखिया मो.एनुल हक, थाना प्रभारी रविकुमार, नाजीर तबरेज आलम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार खान, बीपीओ सुजीत कुमार महतो, प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, अजीत मिश्रा, बिपिन दां, टींकू राम बाउरी, मधु गोराईं, रमेश किस्कू, विक्रम मोदी, दीपक गोराईं आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है