Dhanbad News: अवैध कट बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी, एनएच किनारे घर बनाने वालों को लेना होगा एनओसी

Dhanbad News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जतायी गयी चिंता

By OM PRAKASH RAWANI | August 24, 2025 2:23 AM

Dhanbad News: धनबाद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अब ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान शुरू किया जायेगा. साथ ही, बैरियर तोड़कर अवैध कट बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. एनएच किनारे मकान बनाने वालों को अब जमाडा से नक्शा पास कराने के लिए एनएचएआइ से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. दोपहिया में चलने पर दोनों सवारों को हेलमेट अनिवार्य है. यह निर्णय शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. मौके पर डीएफओ विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह आदि थे.

सात माह में हुई 236 सड़क दुर्घटनाएं

बैठक में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि जनवरी से जुलाई 2025 तक सात माह में जिले में 236 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इसमें 135 घातक व 76 गंभीर रहीं. इनमें 102 मामले ओवरस्पीड, 21 ओवरटेकिंग, 19 रांग साइड ड्राइविंग, 14 मोबाइल के इस्तेमाल, आठ नाबालिग वाहन चालक और आठ ड्रंक एंड ड्राइव के कारण हुई. समिति ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर जोर दिया.

चौक-चौराहों पर रखे अवैध सामान हटेंगे, होगी बैरिकेडिंग

बैठक में संत निरंकारी चौक, सिंबायोसिस स्कूल, गोविंदपुर चौक व निरसा चौक के पास बैरिकेडिंग कराने, विभिन्न चौक-चौराहों पर वन विभाग, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआइ, गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, जेबीवीएनएल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के रखे अनुपयोगी सामान हटाने, ब्लैक स्पॉट, सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं, अनुपयोगी एवं जर्जर हुए यात्री शेड को हटाने पर चर्चा हुई.

जनप्रतिनिधियों ने दिये कई सुझाव

बैठक में सांसद ढुलू महतो ने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण, गया पुल अंडरपास के चौड़ीकरण एवं मरम्मत, सोनारडीह में ओवरब्रिज निर्माण कराने का आग्रह किया. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की बात कही. बरवाअड्डा से धनबाद तथा आमाघाटा बीओआइ के पास जल जमाव दूर करने, मानटांड से तोपचांची मार्ग पर सर्विस लेन शुरू करने एवं असर्फी अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया. विधायक राज सिन्हा ने ओवर स्पीड पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने बैंक मोड़ और बिग बाजार के पास व्यवस्थित पार्किंग, भूली के पास फुटओवर ब्रिज बनाने, केंदुआ बाजार में अतिक्रमण हटाने, एफसीआइ गोदाम के पास लेवल क्रॉसिंग की मरम्मत और पुराना बाजार में बंद तेल डिपो की भूमि को विकसित करने की मांग की. विधायक अरूप चटर्जी ने एनएच पर जल जमाव दूर करने, बलियापुर सड़क पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण, डी-नोबिली मुगमा, कुमारधुबी ब्रिज व मैथन कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने, नाबालिग द्वारा हाइवा व भारी वाहन चलाने पर रोक लगने की मांग की. विधायक चंद्रदेव महतो ने करमाटांड़ सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने और बरवाअड्डा-टुंडी रोड पर पकौड़ी बाजार मोड़ के सर्विस लेन पर नाली निर्माण कराने, भूईंफोड़-बलियापुर हीरक रोड किनारे बनी नालियों को ढंकने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है