Dhanbad News : धकोकसं के जिलाध्यक्ष ने सीएमडी को भेजा पत्र

Dhanbad News : धकोकसं के जिलाध्यक्ष ने सीएमडी को भेजा पत्र

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 17, 2025 7:00 PM

Dhanbad News : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य मुरारी तांती ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र देकर कंपनी स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कराने की मांग की है. कहा है कि काफी समय से कंपनी स्तर पर बैठक नहीं हुई है. उससे नीतिगत मामला से जुड़े मैटर एवं श्रमिकों की समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है. लंबित मांगों को बैठक के माध्यम से ही निजात मिल सकती है. इससे औद्योगिक संबंध और मजबूत हो पायेगा. उन्होंने सीएमडी, निदेशक मंडल से इस दिशा में ठोस निर्णय लेने को कहा है. कंपनी स्तरीय केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक से ही राष्ट्रहित, उद्योगहित एवं मजदूर हित में समस्या का निदान संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है