Dhanbad News: लंबी कूद में आकाश सिंह, तो ऊंची कूद में रेखा ने मारी बाजी
Dhanbad News: खेलो झारखंड : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विधायक ट्रॉफी व प्रमाण पत्र बांटे
Dhanbad News: शिक्षा विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नावाडीह में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट व जैवलिन थ्रो में जिले के सभी प्रखंडों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद विधायक राज सिंह ने प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि धनबाद की धरती हमेशा से खिलाड़ियों की पहचान रही है और आज सरकार की खेलो झारखंड योजना से गांव-गांव में खिलाड़ी उभर रहे हैं. मौके पर डीइओ अभिषेक झा, डीपीओ आशीष कुमार, एडीपीओ अशोक कुमार पांडे, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, कार्यालय सहायक राजू साल आदि थे.
कई खेलों का हुआ आयोजन
ऊंची कूद में टुंडी की रेखा, लंबी कूद में गोविंदपुर की रवीना मुर्मू, डिस्कस थ्रो में धनबाद की शालु कुमारी, 100 मीटर दौड़ में पूर्वी टुंडी के आकाश कुमार, 200 मीटर में झरिया के सुधांशु राज, 400 मीटर में झरिया के सुधांशु राज, 800 मीटर में खरियो के शिवचरण हंसदा, 1500 मीटर दौड़ में झरिया के बिट्टू कुमार यादव, 3000 मीटर दौड़ में झरिया के बिट्टू कुमार, हाई जंप में गोविंदपुर के अजय मुर्मू, लंबी कूद में टुंडी के आकाश सिंह, ट्रिपल जंप में गोविंदपुर के कमल हाजरा, शॉटपुट में एग्यारकुंड के मो आमिर रिज़्वान, हैमर थ्रो में निरसा के शिवम कुमार, जैवलिन थ्रो में पूर्वी टुंडी के नितेश बास्के ने पहला स्थान प्राप्त किया. महिला दौड़ के 100 मीटर स्पर्धा में पूर्वी टुंडी की रूप कुमारी, 200 मीटर में बघमारा की अनीता कुमारी, 400 व 800 मीटर दौड़ में झरिया की किरण कुमारी, 1500 मीटर दौड़ में बलियापुर की डोली कुमारी, 3000 मीटर दौड़ में झरिया की जन्नत परवीन ने बाजी मारी. इसके अलावा अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
