Dhanbad News: जिला परिषद बोर्ड की बैठक आज, पिछले फैसलों का होगा लेखा-जोखा

जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार जिला परिषद सभागार में होगी. इसमें पिछली बोर्ड की बैठक में लिये निर्णयों की समीक्षा की जायेगी.

By SUDHIR SINHA | September 8, 2025 8:03 PM

टेक्सटाइल मार्केट, सिटी स्टाइल, कांग्रेस भवन, विवाह भवन व नक्शा स्वीकृति जैसे मुद्दे उठेंगे, योजनाओं की समीक्षा भी होगी

मुख्य संवाददाता, धनबाद

जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार 10 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में होगी. इसमें पिछली बोर्ड की बैठक में लिये निर्णयों की समीक्षा की जायेगी. उसपर कितना अमल हुआ इस पर अधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा. बैठक में टेक्सटाइल मार्केट, सिटी स्टाइल, कांग्रेस भवन, विवाह भवन निर्माण और नक्शा स्वीकृति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. योजनाओं की स्थिति, वित्तीय प्रावधान और जमीन से जुड़े सवाल भी एजेंडे में रहेंगे. बैठक में विभिन्न मदों में खर्च की गई राशि का भी ब्यौरा रखा जायेगा. स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़क, पेयजल आपूर्ति और ग्रामीण सुविधाओं पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा होगी. संभवत: कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल सकती है.

बोर्ड में लिये निर्णय का पालन हो : शारदा सिंह

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि बोर्ड में जो निर्णय लिए जाते हैं, उनका पालन होना चाहिए. पिछले कई बोर्ड की बैठक में टेक्सटाइल मार्केट, सिटी स्टाइल, कांग्रेस भवन आदि मामलों पर निर्णय लिया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की शिथिलता के कारण नहीं हो रहा विकास

जिला परिषद सदस्य विकास महतो ने कहा कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की शिथिलता के कारण यह स्थिति है. सिटी स्टाइल, कांग्रेस भवन का केस जिला परिषद जीत चुका है लेकिन आज तक इसे हैंडओवर नहीं लिया गया है. तीन साल से एक भी विवाह भवन किराये पर नहीं लगा. ऐसे कई सवाल हैं जो मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर सवाल उठाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है