Dhanbad News : जिले के किसानों के बीच सब्सिडी दर पर बीज का वितरण शुरू

Dhanbad News : जिले के किसानों के बीच सब्सिडी दर पर बीज का वितरण शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 6, 2025 8:01 PM

Dhanbad News : झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को धनबाद जिला के नाॅडल पैक्स राजगंज पैक्स में धान बीज वितरण केंद्र का उद्घाटन किया. सबसे पहले कृषक गहन मुर्मू (बेलटांड़) को पचास प्रतिशत की सब्सिडी पर धान का बीज उपलब्ध कराया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्र, राजगंज पैक्स अध्यक्ष मुखिया बंदना देवी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इस दौरान विधायक मथुरा ने कहा कि कृषकों को सरकार द्वारा पचास प्रतिशत की सब्सिडी पर उत्कृष्ट किस्म का धान बीज विभिन्न पैक्सों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. कृषकों को धान बीज मिले, इसकी पूरी तैयारी है. राजगंज पैक्स जिला के अन्य पैक्सों को धान बीज उपलब्ध करायेगा. कृषकों के लिए एमटीयू 7029, एमटीयू 1010, आइआर 64, राजेन्द्र मंसुरी, सहभागी जैसे उच्च किस्म के धान बीज उपलब्ध होंगे. मौके पर पैक्स प्रबंधक अयोध्या प्रसाद चौधरी, बीएओ तरुण कुमार, डॉ गौरांग भारद्वाज, बसंत महतो, विकास महतो, पैक्स सदस्य अजय बरई, आशा कुमारी, संतराम जायसवाल, हनुमान गोयल, चंदन दे, सुरेश चौरसिया, अवधेश कुमार, काली अड्डी, पंकज चौरसिया, संदीप अग्रवाल, पिंटू दे, कृषक मित्र डोमन महतो, गणेश महतो, सुबोध शर्मा, चन्द्रकांत दे, मो सफरूल इत्यादि उपस्थित थे.

जिला में धान बीज के बनाये गये हैं 46 केंद्र : जिला कृषि पदाधिकारी

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिला में 46 धान बीज वितरण केंद्र बनाये गये हैं. कृषकों से अपील की कि बुआई के लिए रजिस्टर्ड बीज का ही प्रयोग करें. पारदर्शिता के लिहाज से टाास्क फोर्स का गठन कर बीज वितरण की निगरानी की जायेगी. कृषकों की सुविधा के लिए काॅल सेंटर भी बनाये जा रहे हैं.

उपलब्ध बीज व कीमत (प्रति क्विंटल)

किस्म कीमत सब्सिडी कीमत

एमटीयू 7029 – 3900/- 1950/-एमटीयू 1010 – 4200/- 2100/-आइआर 64 डीआरटी- 3990/- 1995/-आइआर 64 – 4200/- 2100/-सहभागी – 4500/- 2250/-राजेन्द्र मंसूरी – 3900/- 1950/- सावा 7301 – 42700/- 21350/-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है