Dhanbad News: एसपीएम कॉलेज सिंदरी में दो गुटों के बीच विवाद गहराया, एक पक्ष ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News: एसपीएम कॉलेज सिंदरी में दो गुटों के बीच विवाद गहराया, एक पक्ष ने किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 14, 2025 12:52 AM
Dhanbad News: एसपीएम कॉलेज सिंदरी में दो गुटों के बीच विवाद गहराया, एक पक्ष ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News: झारखंड सरकार द्वारा अनुदानित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया है. इससे कॉलेज में सामान्य काम-काज बाधित हो रहा है.

कॉलेज के शासीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ जेके बनर्जी की लड़ाई के बीच मंगलवार को नया मोड़ आया. शासीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सुदीप कुमार पाल को मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य बनाया. प्राचार्य ने शासीय अध्यक्ष के इस कदम को असंवैधानिक करार दिया. डॉ एसपीएम कॉलेज सिंदरी में मंगलवार की सुबह शिक्षकों एक गुट ने प्राचार्य डॉ जेके बनर्जी का विरोध करते हुए उन्हें प्राचार्य कक्ष में जाने से रोका. शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में डॉ बनर्जी के विरुद्ध प्रदर्शन किया. साथ ही सुदीप कुमार पाल को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया.

पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह को नहीं है कोई अ : डॉ जेके बनर्जी

प्राचार्य डॉ जेके बनर्जी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों ने चुनाव द्वारा राहुल कुमार महतो को नया शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित किया है. उन्होंने बताया कि जैक बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार नयी पांच सदस्यीय शासी निकाय का गठन 16 अगस्त 2024 को किया गया है. नयी शासी निकाय की पांच सदस्यीय कमेटी में पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को जगह नहीं दी गयी है, फिर किस अधिकार से पूर्व अध्यक्ष ने सुदीप कुमार पाल को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है.

राशि निकासी में डॉ बनर्जी ने की है मनमर्जी : एके सिंह

दूसरी तरफ, अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जेके बनर्जी पर जबरन कॉलेज चलाने एवं अपनी मर्जी से राशि की निकासी करने का आरोप लगाया. इसीलिए आज निष्कासित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version