Giridih News: शहर के बक्सीडीह की जर्जर सड़क बरसात में हो गयी है जानलेवा
Giridih News: शहरी क्षेत्र स्थित बक्सीडीह रोड की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश के बाद उनमें भरने वाला पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस सड़क से होकर गुजरने वाले आम लोग, स्कूली बच्चे और वाहन चालक रोजाना गुजरने को मजबूर हैं.
इन दिनों गिरिडीह–पचंबा फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के कारण बक्सीडीह रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. भारी वाहनों की आवाजाही और पहले से जर्जर सड़क की वजह से इसकी स्थिति और भी खराब हो गयी है. सड़क पर कई जगह गड्ढे भी हो गये हैं. बारिश होने पर यही गड्ढे पानी से भरकर खतरनाक जाल बन जाते हैं.
टोटो आर बाइक हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार सड़क पर टोटो और बाइक पलट चुके हैं, जिससे लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत को लेकर किसी भी विभाग ने गंभीर पहल नहीं की है. स्थानीय निवासी बृजेश चौधरी ने कहा यह सड़क अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. रोजाना यातायात का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है. प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. वहीं सन्नी स्वर्णकार ने कहा कि बरसात में हालत और खराब हो जाती है. गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे सड़क और गड्ढे का फर्क ही नजर नहीं आता. कई बार हादसा होते-होते बचा है. सरकार को चाहिए कि जल्द-से-जल्द सड़क का निर्माण करायें, नहीं तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
