Dhanbad News : डीजल चोरों ने किया हमला, दो गार्ड घायल
बासुदेव कोलियरी के डिपार्टमेंटल ओपन कास्ट परियोजना में हुई घटना
By NARENDRA KUMAR SINGH |
August 23, 2025 1:38 AM
...
बासुदेवपुर कोलियरी के ओपन कास्ट परियोजना में गुरुवार की रात करीब 10 बजे आधा दर्जन डीजल चोरों ने शाॅवेल मशीन की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया. घटना में सुरक्षा गार्ड राजेश पासी के घुटने व द्वारिका प्रसाद भुईयां की कमर और हाथ में चोटें आयी हैं. किसी तरह भागकर सुरक्षा गार्ड माइंस में ही नीचे मौजूद सीआइएसएफ के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसके बाद सीआइएसएफ की क्यूआरटी ने दोनों सुरक्षा गार्डों को ओपेनकास्ट माइंस में पहुंच उन्हें बाहर निकाला. इस बीच डीजल चोर माइंस से भाग चुके थे. सुरक्षा कर्मियों के अनुसार सभी अपराधी लाठी डंडे से लैस थे. डीजल चोरी का विरोध करने पर उन्होंने लाठी डंडे से पीट दिया. प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर बासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधन ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें बताया गया है कि घटना से कुछ घंटे पहले शाम करीब चार बजे भी अपराधियों ने माइंस में शाॅवेल मशीन पर पत्थरबाजी कर केबिन का शीशा तोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है