Dhanbad News: अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए धनबाद की टीम घोषित
Dhanbad News: दो दिवसीय चयन ट्रायल के बाद डीएफए ने की घोषणा
Dhanbad News: दो दिवसीय चयन ट्रायल के बाद डीएफए ने की घोषणा Dhanbad News: अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय चयन ट्रायल में शुक्रवार को डीएफए ने धनबाद जिला टीम की घोषणा की. ट्रायल में 30 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर डीएसओ उमेश लोहरा, संघ के चेयरमैन श्याम पांडे, अध्यक्ष शब्बीरआलम, महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उदय मिश्रा आदि थे. धनबाद टीम में कप्तान एजाज कुरैशी व उप कप्तान रविलाल हेंब्रम बनाये गये. टीम में हर्ष, विक्की महतो, साहिल अंसारी, आजाद हेंब्रम, एजाज कुरैशी, अनुज कुमार, पंकज बास्की, शिवनाथ, अभय पासवान, बीरबल, राजीव हांसदा, करण टुडू, यिशु राज, दिव्यलोक मरांडी, रवि लाल हेंब्रम, विकास कुमार, अमर, इरफान, अर्पित राज सिंह, विष्णु के अलावा कोच प्रदीप नियोगी, सहायक कोच संतोष रजक, मैनेजर मो ताहिर बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
