Dhanbad News: 12 डिग्री पर कांप रहा धनबाद, ना बंटा कंबल, ना ही जल रहा अलाव
Dhanbad News: शीतलहर : शाम ढलते ही बढ़ जा रहा ठंड का असर
Dhanbad News: सर्दी बढ़ रही है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. रात में कोहरा भी पड़ने लगा है, लेकिन शहर में बड़ी संख्या में असहाय लोग सड़कों के किनारे रात गुजारने को मजबूर हैं. उनके पास सर्दी से बचाव का कोई साधन नहीं है. किसी ने पॉलिथीन ओढ़कर तो कोई पुराने फटे पुराने कंबल के सहारे ठंड से राहत पाने का प्रयास करता नजर आता है. शहर में हीरापुर, सरायढेला, स्टेशन रोड समेत अन्य कई स्थानों पर असहाय लोग सड़क किनारे ठंड से परेशान नजर आते हैं.
नवंबर की शुरुआत से ही ठंड का असर
जिले में नवंबर माह की शुरुआत से ही ठंड ने असर दिखना शुरू कर दिया. 15 दिनों के अंदर तापमान गिर कर 12 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट के आसार हैं.
वितरण के लिए नहीं की गयी है कंबलों की खरीद
हर साल असहाय लोगों के बीच प्रशासन की तरफ से कंबलों का वितरण किया जाता है, लेकिन इस बार अभी तक कंबलों की खरीद तक नहीं हो पायी है. वहीं नगर निगम की तरफ से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में लोग कचरा जला कर किसी तरह जान बचा रहे हैं. जिले में शाम ढलने के साथ ही ठंड का असर बढ़ जा रहा है. सुबह में दिन चढ़ने के साथ ही ठंड का असर थोड़ा कम हुआ, लेकिन शाम होने के साथ ही चल रही ठंडी हवा लोगों को परेशान करने लगी.
होगी 74887 कंबल की खरीद, 28 को खुलेगा टेंडर
जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण होना है. 72 हजार 887 कंबल की खरीदारी होनी है. डबल प्ले वाला प्रति कंबल का वजन करीब दो किलो होगा. प्रशासन ने कंबल खरीद के लिए टेंडर जारी किया है, जो 28 नवंबर को खुलेगा. टेंडर फाइनल होने के बाद कंबल के नमूनों की जांच होनी है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद खरीदारी की जायेगी. तब तक लोगों को ठंड झेलना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
