Dhanbad news : चालधोवा में करंट से युवक की मौत

Dhanbad news : शादी समारोह में लाइट लगाने के दौरान हुई घटना, मुआवजा देने पर बनी सहमति

By MAYANK TIWARI | May 14, 2025 11:19 PM

बलियापुर थाना क्षेत्र के चालधोवा गांव के झारकुल्ही में बुधवार को शादी समारोह में लाइट लगाने को लेकर तार जोड़ने के दौरान करंट से अरविंद कुमार मुर्मू (22) की मौत हो गयी. अरविंद गांव के पंडाल संचालक दशरथ के यहां मिस्त्री का काम करता था. बुधवार को झारकुल्ही के एक घर में शादी समारोह में वह लाइट लगा रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद लोग उसे उठा कर अस्पताल लेकर जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना को लेकर चालधोवा में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मृतक के आश्रित को मुआवजा देने पर सहमति बनी. मृतक चालधोवा गांव निवासी सुभाष मुर्मू का द्वितीय पुत्र था. उसकी शादी नहीं हुई थी. इस संबंध में बलियापुर थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है