Dhanbad News : साइट इंचार्ज पर गाली-गलौज व पिटाई करने का आरोप

Dhanbad News: घायल चालक ने जोगता थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By MANOJ KUMAR | April 30, 2025 11:34 PM

सिजुआ एरिया की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में बुधवार को साइट इंचार्ज ने एक चालक की पिटाई कर दी. इससे चालक का सर फट गया. इस मामले में घायल चालक ने जोगता थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में घायल वोल्वो चालक बसंत कुमार ने बताया कि वह रात्रि पाली में अपना कार्य कर रहे थे. बुधवार की सुबह प्रोजेक्ट से ओबी लोड कर डंपिंग स्थल की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में खड़े साइट इंचार्ज पवन यादव के रुकने के इशारे पर उसने वाहन को रोक दिया. वाहन रोके जाने के साथ ही पवन ने गाली-गलौज शुरू कर दी. उन्होंने वाहन को पहले व्यू प्वाइंट पर खड़ा करने को कहा. हाइवा को व्यू प्वाइंट पर खड़ा किया तो उन्होंने अपनी वॉकी-टॉकी से सर पर मारना शुरू कर दिया. इससे सर फट गया. चालक ने बताया कि वहां से किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है