Dhanbad News: झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में कुमारधुबी की समृद्धि का चयन

Dhanbad News: विशाखापट्टनम में दो जनवरी से आयोजित मैच में हिस्सा लेंगी समृद्धि

By OM PRAKASH RAWANI | December 30, 2025 9:36 PM

Dhanbad News: माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की खिलाड़ी तालडांगा निवासी समृद्धि कुमारी का झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है. समृद्धि झारखंड टीम से विशाखापट्टनम में दो जनवरी से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मैच खेलेंगे. समृद्धि लेग स्पिनर है और पिछले तीन साल से माही क्रिकेट क्लब में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने कोच कुंदन राज एवं भागीरथ रजवार के मार्गदर्शन में खेल प्रतिभा दिखा रही हैं. समृद्धि के पिता लक्ष्मण शर्मा व्यवसायी जबकि मां संगीता देवी गृहिणी हैं. उनके चयन से परिवार व क्षेत्र इलाके में खुशी है. माही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं जेएससीए के लाइफ मेंबर अभिजीत घोष व सचिव दोयेल घोष, पूर्व क्रिकेटर संजय यादव, प्रो दीपक सिंह, मनमोहन शर्मा ने समृद्धि को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है