Dhanbad News: टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में लूटपाट मामले का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार, क्राइम सीन को किया रीक्रिएट

Dhanbad News: टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में हुए लूटकांड में जीआरपी व सीआइबी टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा है. इनमें एक नाबालिग समेत सहजानंद नगर भूदा निवासी सचिन कुमार, जहानाबाद तेहता निवासी आकाश कुमार साव उर्फ कल्लू और बख्तियारपुर निवासी कुंदन कुमार शामिल है. बताया गया कि लूटकांड में आरोपी आकाश कुमार मुख्य भूमिका में था. वहीं एक फरार युवक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

By MAYANK TIWARI | December 22, 2025 11:12 PM

पकड़ाये चारों को वाहन की मदद से घटनास्थल पर ले जाया गया. इसके बाद क्राइम सीन को समझने के लिए रीक्रिएट करवाया गया. टीम ने समझा कि घटना के बाद आरोपी कैसे भागे थे. सामान किसके पास था. सहयोगी के रूप में किये गये कार्य को देखा गया. वहीं लूट के लिए इस्तेमाल किये गये हथियार की जानकारी जुटायी जा रही है.

आठ युवकों को पकड़कर की जा रही पूछताछ, चार की संलिप्तता आयी सामने

घटना के बाद टीम ने आठ युवकों को पकड़ा है. लेकिन अभी तक चार की संलिप्ता सामने आ पायी है. जीआरपी बाकि से पूछताछ कर रही है. बता दें कि 19 दिसंबर की रात टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में कई यात्रियों के साथ लूटपाट की गयी थी. यात्रियों ने मामले की शिकायत एक्स व 139 के माध्यम से की थी. इसके बाद जीआरपी, सीआइबी, आरपीएफ और अन्य टीम जांच में जुटी है. बलियापुर थाना के सहयोग से संलिप्त युवकों की धड़पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया. अलग-अलग जगहों से आठ को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है