ऑपरेशन सिंदूर में घायल बीएसएफ जवान पहुंचा परिवार के पास, गोमो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

Dhanbad News : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रॉस फायरिंग में घायल बटालियन नंबर 120 के जवान राजेश कुमार कल रविवार को धनबाद अपने परिवार के पास पहुंचे. क्रॉस फायरिंग के जवान के दोनों हाथों और शरीर के विभिन्न हिस्सों में कई गोलियां लगी थी, लेकिन घायल होने के बावजूद जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां. गोमो स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ माला पहनाकर जवान का भव्य स्वागत किया गया.

By Dipali Kumari | June 9, 2025 11:57 AM

Dhanbad News : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रॉस फायरिंग में घायल बटालियन नंबर 120 के जवान राजेश कुमार कल रविवार को धनबाद अपने परिवार के पास पहुंचे. क्रॉस फायरिंग के जवान के दोनों हाथों और शरीर के विभिन्न हिस्सों में कई गोलियां लगी थी, लेकिन घायल होने के बावजूद जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. 16 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर जवान परिवार से मिलने धनबाद पहुंचा. यहां गोमो स्टेशन पर कई अधिकारियों और नेताओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ माला पहनाकर जवान का भव्य स्वागत किया गया.

“एक बार भी नहीं आयी बीवी-बच्चों की याद” – जवान

जवान राजेश कुमार ने कहा, “शरीर पर वर्दी चढ़ने के बाद देशभक्ति के अलावा दूसरा कुछ नहीं सूझता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच क्रॉस फायरिंग के समय एक बार भी घर तथा बीवी-बच्चों की याद नहीं आयी. केवल एक ही टारगेट था पाकिस्तान.” उन्होंने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा में पोस्टेड हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी कंपनी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर डिप्लॉय कर दिया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

10 मई को शुरू हुआ था क्रॉस फायर

जवान ने बताया कि बीएसएफ के पास हथियार की कमी नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को क्रॉस फायर शुरू हो गया था. भारत की ओर से पाकिस्तान के सीने पर पहली गोली बीएसएफ जवानों ने ही दागी थी. बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान के कई पोस्ट तबाह कर दिये. उससे बौखला कर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की. उसी में मैं घायल हो गया.

बीएसएफ ने तबाह किये पाकिस्तान के 41 पोस्ट

बीएसएफ ने पाकिस्तान के 41 पोस्ट को तबाह कर दिया, पाकिस्तान के बहुत ज्यादा जवान मारे गये. पाकिस्तान की तरफ बॉर्डर पर केवल एम्बुलेंस ही एम्बुलेंस दीड़ रहा था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. अगर पाकिस्तान समझदार होगा, तो दोबारा भारत की ओर नजर उठाने का जुर्रत नहीं करेगा.

बिहार के रहने वाले हैं जवान राजेश कुमार

जवान राजेश कुमार बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल राजेश की पत्नी किरण देवी अपने दो बच्चों के साथ धनबाद में रहती है. गोमो में जवान राजेश कुमार का ससुराल है. इधर पति के बहादुरी पर जवान राजेश की पत्नी ने कहा, मुझे गर्व है कि मैं एक फौजी की पत्नी हूं, मेरे पति ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम योगदान दिया है. इसका मुझे और मेरे बच्चों को आजीवन फक्र रहेगा.

इसे भी पढ़ें

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

रांची में 982 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, चालान जमा नहीं करने समेत कई कारणों से हुई कार्रवाई

SIT ने मुंशी अपहरण मामले का किया खुलासा, हथियार समेत 4 गिरफ्तार, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त