Dhanbad News: संत थॉमस टेन प्लस टू हाइस्कूल का उद्घाटन

Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड के साहोबहियार में सोमवार को पेमिया ऋषिकेश एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित संत थॉमस टेन प्लस टू विद्यालय का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीसीसीएल निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैया, डीएफओ विकास पालीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:29 AM

मुख्य अतिथि श्री रमैया ने कहा कि आज शिक्षा की देन है कि हम इस पद पर कार्य कर रहे हैं. राम बनने के लिए पहले स्वयं लक्ष्मण बनना पड़ेगा. विधायक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते, उसका ख्याल रखते हुए री एडमिशन फी टीसी लेने तक नहीं लगेगा. बहुत जल्द तोपचांची में इंजीनिरिंग, नर्सिंग कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थान खोले जायेंगे.

दुनिया की सारी चीजों का हिस्सा, बंटवारा हो सकता है, लेकिन शिक्षा का नहीं : डीएफओ

डीएफओ विकास पालीवाल ने कहा कि दुनिया की सारी चीजों का हिस्सा, बंटवारा हो सकता है, लेकिन शिक्षा का नहीं. मौके पर अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, विधायक की पत्नी पोबिया देवी, सुमन देवी, वाल्मीकि कुमार, आरपी मिश्रा, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, परितोष महतो, दिनेश महतो, वसंत महतो, सुमित महतो, अर्जुन महतो, मनोज महतो, प्राचार्य डॉ विवेक कुमार, उत्तम महतो, मुखिया सरवर खान आदि थे. संचालन प्राचार्य अरुण कुमार महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है