Dhanbad News: धनबाद में अचानक बने 20 फीट गहरे गोफ में समा गयी युवती, सूझबूझ से बाल-बाल बची
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में घर के बाहर अचानक 20 फीट गहरा गोफ बन गया. इससे कपड़े सूखा रही युवती उसमें समा गयी. युवती के चिल्लाने की आवाज सुन आनन-फानन में लोग जुटे और रस्सी एवं सीढ़ी डालकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे के बाद इलाके में दहशत है. सुरक्षा की दृष्टि से बांस के खंभों और तार की जाली से गोफस्थल की घेराबंदी करा दी गयी. गुरुवार को गोफ को भरने का काम शुरू होगा.
Dhanbad News: केंदुआ (धनबाद)-झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के एनजीकेसी कोलियरी क्षेत्र के गोधर मोड़ के पास बुधवार को केंदुआ मुख्य मार्ग से मात्र 25 मीटर दूर देवराज सिंह के घर के बाहर उनकी छोटी पुत्री अंजू अचानक बने करीब 20 फीट गहरे गोफ में समा गयी. हालांकि अंजू ने साहस और सूझबूझ से काम लेते हुए मदद के लिए आवाज लगायी. संयोग से उसी समय दूध लेकर पहुंचे मनोज यादव की नजर गड्ढे पर पड़ी. उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों को जानकारी दी. आनन-फानन में स्थानीय लोग जुट गये और अंजू के भांजे साहिल की मदद से बांस की सीढ़ी और रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस घटना से इलाके में दहशत है.
कपड़ा पसारने गयी थी अंजू, धैर्य और हिम्मत से बची जान
अंजू ने बताया कि वह रोज की तरह दरवाजे के बाहर दाहिनी ओर कपड़ा फैलाने गई थी. इस दौरान अचानक जमीन धंस गई और वह उसके अंदर गिर गयी. शुरू में वह घबरा गई, लेकिन फिर हिम्मत जुटाई और मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. जान बचने पर उसने ईश्वर का धन्यवाद दिया.
बीसीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के लोग भी पहुंचे
सूचना मिलते ही कुसुंडा क्षेत्र के सेफ्टी ऑफिसर तुषारकांत, एनजीकेसी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर अभय कुमार, ब्रजेश पाठक और केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे. फिलहाल गोफ से किसी प्रकार की गैस का रिसाव नहीं मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से बांस के खंभों और तार की जाली से गोफस्थल की घेराबंदी करा दी गयी. गुरुवार को गोफ को भरने का काम शुरू होगा.
परिवार ने की सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग
देवराज सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने बताया कि उनका मकान उनकी रैयती ज़मीन पर बना है, लेकिन अब पूरा परिवार दहशत में है. बीसीसीएल प्रबंधन उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करे. जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास बीसीसीएल का पुराना बालू बंकर व हवा चानक था. ओपेनकास्ट खदान खुलने के बाद प्रबंधन की ओर से इन संरचनाओं की निगरानी बंद हो गयी, जिससे यह क्षेत्र असुरक्षित हो गया.
भूमिगत आग का बढ़ रहा खतरा
घटनास्थल से करीब 60 मीटर की दूरी पर पुराने एरिया ऑफिस के पास भूमिगत आग धनबाद-केंदुआ मुख्यमार्ग की ओर तेजी से बढ़ रही है. गोधर एरिया ग्राउंड की दक्षिणी सीमा से आग ग्राउंड को भी अपनी जद में ले रही है. इस एरिया ग्राउंड में बच्चे खेलते हैं. ऐसे में बड़े हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. इस इलाके में इससे पहले भी भू धंसान (गोफ बनना) की कई घटनाएं घट चुकी हैं. एनजीकेसी कोलियरी सूत्रों के अनुसार गोधर रवानी बस्ती और बेलदरिया बस्ती को छोड़ गोधर तीन, चार पीट, गोधर 25 नंबर, गंसाडीह तीन चार नंबर, अलकुसा 6/7 पीट इलाके में रहनेवाले लोगों का सर्वे लगभग करा लिया गया है.
आग पर काबू पाने का हो रहा प्रयास-अनिल कुमार सिंह
एनजीकेसी के पीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गोफ की घेराबंदी की गयी है. इसके भराई की तैयारी चल रही है. सड़क की दूसरी ओर आग को खत्म करने के लिए कोयला निकालना आवश्यक है, तभी आग पर काबू पाया जा सकता है.
