Dhanbad News: डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना, एक स्कूली वाहन जब्त
Dhanbad News: जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को जिले के दो स्कूलों में स्कूली वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मुगमा स्थित डी-नोबिली स्कूल और रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के वाहनों की जांच की गयी.
जांच के दौरान डी-नोबली स्कूल के दो स्कूली वाहनों में नियम उल्लंघन पाये जाने पर कुल 11.5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं डॉन बॉस्को स्कूल के अधिकतर वाहन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते पाये गये. इसके कारण आठ वाहनों पर कुल डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि एक वाहन को जब्त कर निरसा थाना में रखा गया. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में कई वाहनों में आवश्यक कागजात और सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी पायी गयी. ऐसे सभी मामलों में मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान काटा गया. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सुरक्षा नियमों का पालन करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है. आगे भी जिले में यह जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
