Dhanbad News: दीक्षा मंडल व आकांक्षा महिला समिति ने लगाया मेडिकल कैंप

Dhanbad News: उद्घाटन कंपनी के सीएमडी की पत्नी और दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, डायरेक्टर टेक्निकल संजय कुमार सिंह की पत्नी रंजना सिंह, पुरबिता रमैया, नमिता सहाय व अर्चना अग्रवाल ने किया.

By MAYANK TIWARI | May 15, 2025 12:05 AM

बीसीसीएल की पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा गेस्ट हाउस में बुधवार को दीक्षा महिला मंडल व आकांक्षा महिला समिति के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन कंपनी के सीएमडी की पत्नी और दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, डायरेक्टर टेक्निकल संजय कुमार सिंह की पत्नी रंजना सिंह, पुरबिता रमैया, नमिता सहाय व अर्चना अग्रवाल ने किया. गेस्ट हाउस परिसर में आम, सेब, आंवला, चीकू आदि का पौधरोपण भी किया. भौंरा गेस्ट हाउस में दीक्षा महिला मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक जेसी राय और उनकी पत्नी राजश्री राय ने किया. मिली दत्ता ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया. कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, शरीर में खून की मात्रा की जांच की गयी. साथ ही दवाइयां दी गई. शिविर में डॉ संतोष कुमार शर्मा, डॉ शिवम गुप्ता, डॉ अर्पिता ने करीब 80 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की. मौके पर सुजाता कुमार, पुष्पलता, ईशानी आचार्य, नीलम पांडेय, श्रीदेवी, रिंकू सिंह, उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार आदि थे.Dhanbad News: Diksha Mandal and Aakanksha Mahila Samiti organized a medical camp

Dhanbad News:

उद्घाटन कंपनी के सीएमडी की पत्नी और दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, डायरेक्टर टेक्निकल संजय कुमार सिंह की पत्नी रंजना सिंह, पुरबिता रमैया, नमिता सहाय व अर्चना अग्रवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है