Dhanbad News: झरिया शहर में ब्लैकआउट, जगह-जगह गिरे पेड़

Dhanbad News: आंधी-पानी से झरिया कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह बिजली के तार टूटने से शहर में ब्लैकआउट हो गया.

By MAYANK TIWARI | April 15, 2025 12:41 AM

बनियाहीर में पेड़ की टहनी गिरने से झरिया एक और तीन नंबर फीडर बंद है. अमलापाड़ा में पेड़ गिरने से दो नंबर फीडर में बिजली बाधित हो गयी. एक नंबर फीडर के बालू बंकर में ट्रांसफाॅर्मर में चैनल सट गया. थाना मोड़ के समीप एलटी तार टूट गया.

तार पर गिरा पेड़ हटाने में जुटे कर्मी

पाथरबंगला में तार पर गिरे पेड़ को बिजली विभाग के कर्मी हटाने में जुटे हैं. कनीय अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि पेट्रोलिंग कर बिजली के सारे फाॅल्ट का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है