Dhanbad News : बार एसोसिएशन चुनाव : अंतिम दिन अमरेंद्र समेत 15 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

30 अगस्त को कार्यकारिणी के सोलह पदों के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 31 अगस्त को होगी.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 11, 2025 6:42 PM

कुल 103 उम्मीदवारों ने किया कराया नामांकन

आज और कल होगी नामांकन पत्रों की जांच

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त

विधि प्रतिनिधि, धनबाद

धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों पर होने वाले चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन 15 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा. अब तक कुल 103 उम्मीदवार नामांकन करा चुके हैं. सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अमरेन्द्र कुमार सहाय व हृदय नारायण सिंह, महासचिव पद के लिए अजय किशोर नारायण, विदेश कुमार दान, वसी अहमद आजाद ने नामांकन दायर किया. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद के लिए अभिजीत कुमार साधु व संजीव कुमार महतो ने पर्चा भरा. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए फिरोज कुमार दत्ता , विभाष कुमार महतो, सुप्रिया कुमार मजुमदार, पूनम कुमारी, रोहित राहुल वर्मा, साधन राय, प्रवीण कुमार ओझा उर्फ पी के ओझा व पिम्मी खातून ने नामांकन दायर किया. चुनाव पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद,कामदेव शर्मा व सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि 12 व 13 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 14 अगस्त को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 30 अगस्त को कार्यकारिणी के सोलह पदों के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 31 अगस्त को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है