Dhanbad News : धकोकसं ने गोविंदपुर जीएम को सौंपा ज्ञापन

Dhanbad News : धकोकसं ने गोविंदपुर जीएम को सौंपा ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 19, 2025 5:28 PM

Dhanbad News : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम को कई सूत्री मांग पत्र सौंप कर निराकरण की मांग की. संघ के संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. ऐसे में राष्ट्र की संपत्ति कोयले की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक हो गयी है. कोयले की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल की जरूरत है. गोविंदपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लीज होल्ड क्षेत्रों में कोयला लोडिंग के प्रवेश करने वाले अवैध ट्रकों के सभी मार्गों एवं स्थानों को चिन्हित कर, बूम बैरियर, चेकनाका एवं सीसीटीवी लगाया जाये. श्री सिंह ने श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं को भी जल्द दूर करने की मांग की. मौके पर संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है