Dhanbad News : विलंब से चल रही ट्रेनों ने बढ़ायी परेशानी, स्पेशल ट्रेन के यात्री हैं अधिक परेशान
यात्री ट्रेनों के विलंब से चलने की शिकायत कर रहे हैं, अधिकारी मामले को देखने का आश्वासन दे रहे हैं.
By NARENDRA KUMAR SINGH |
June 23, 2025 1:14 AM
...
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियाें की परेशानियां बढ़ी हुई. कुछ ट्रेनें विकास कार्य के कारण प्रभावित रह रही हैं, तो कई ट्रेनें अकारण विलंब से चल रहीं. यात्री ट्रेनों के विलंब से चलने की शिकायत कर रहे हैं, अधिकारी मामले को देखने का आश्वासन दे रहे हैं. सबसे अधिक दिक्कत स्पेशल ट्रेनों की है. इसमें पेंट्रीकार की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को खाना भी नहीं मिल पा रहा है. 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. वहीं 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस करीब चार घंटे विलंब से सुबह 8.45 की जगह 12.30 बजे धनबाद पहुंची. 13010 दून एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से पहुंची. इसके अलावा 12324 बरमेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2.40 घंटे विलंब से चल रही. इस ट्रेन के रात 1.15 बजे की जगह सुबह चार बजे तक आने की उम्मीद है. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल साढ़े आठ घंटे विलंब से चल रही है. 17321 वास्को दा गामा-जसीडीह एक्सप्रेस चाढ़े चार घंटे और 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल तीन घंटे विलंब से पहुंची. 11 बजे की जगह ट्रेन दोपहर 2.05 में धनबाद आयी. 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल दो घंटे विलंब से चल रही है. रात 12.40 की जगह तीन बजे तक इसके आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है