Dhanbad News : नेहरू बालिका उवि डुमरा का भवन बीसीसीएल को सौंपने का निर्णय

Dhanbad News : नेहरू बालिका उवि डुमरा का भवन बीसीसीएल को सौंपने का निर्णय

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 27, 2025 6:22 PM

Dhanbad News : नेहरू बालिका उवि, डुमरा की स्थानीय प्रबंध समिति की हुई बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र से विद्यालय भवन को बीसीसीएल बरोरा एरिया प्रबंधन को सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष एएल दास ने की. समिति ने बताया कि विद्यालय में आरटीई एक्ट 2009 (संशोधित 2019) के तहत आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के लिए बीसीसीएल से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन संतोषजनक सहयोग नहीं मिल पाया है. बीसीसीएल द्वारा विद्यालय की परिवहन सुविधा वापस लेने से छात्राओं की सुरक्षा और विद्यालय संचालन दोनों प्रभावित हो रहे हैं. इन परिस्थितियों में समिति ने भवन सौंपना जरूरी बताया. बैठक में कर्नल पब्लिक स्कूल, मंदरा के संस्थापक निदेशक एवं आरइपीएस प्रतिनिधि अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. सहसचिव डॉ मुकेश राय ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. इधर, विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय भवन सुपुर्द करने से संबंधित सूचना 25 नवंबर को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन को भेज दी गयी है. उक्त जानकारी डा मुकेश कुमार राय ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है