Dhanbad News: कुजामा-फतेहपुर मार्ग पर मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान

Dhanbad News: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना क्षेत्र कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना चटकारी जोड़िया कुजामा फतेहपुर मार्ग के समीप सोमवार की देर शाम लोदना कुजामा बस्ती निवासी राजेंद्र मल्लाह के इकलौते पुत्र सब्जी विक्रेता मनोहर निषाद (45) का शव मिला.

By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:11 AM

सूचना पर लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार पहुंचे और उसे जब्त कर लिया. शरीर पर चोट का निशान हैं. पिता राजेंद्र मल्लाह लोगों के साथ ओपी पहुंचे और मुआवजे की मांग की. लोदना ओपी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजे को लेकर वार्ता की जायेगी.

रविवार की सुबह से लापता था युवक

मृतक के पिता ने बताया रविवार की सुबह से ही वह गायब था. उसकी पत्नी कलावती देवी मायके में है. एक पुत्र सुजीत कुमार (14) है. ओपी प्रभारी ने कहा कि मनोहर निषाद का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है