Dhanbad News : कपुरिया में मिला युवक का शव, शराब के नशे में रहता था धुत

Dhanbad News : कपुरिया में मिला युवक का शव, शराब के नशे में रहता था धुत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 1, 2025 5:28 PM

Dhanbad News : कपुरिया ओपी क्षेत्र की भट्ट बस्ती के नीचे कतरी नदी मार्ग पर रामपुर बाउरी टोला निवासी सुरजू बाउरी (40) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वह दैनिक मजदूर था. लोगों का कहना है कि अत्यधिक शराब का सेवन करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की. मृतक की नाक के पास खून का धब्बा देखा गया. बताया जाता है कि शौच करने गये ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो शव की शिनाख्त रामपुर निवासी सुरजू बाउरी के रूप में हुई. मृतक के परिजन सहित ग्रामीण, स्थानीय प्रतिनिधियों ने शराब पीने के कारण हुई मौत की वजह बताकर पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगायी. उसके बाद पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक अविवाहित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है