स्ट्रांग रूम का जायजा लेते रहे डीसी-एसपी-डीडीसी

शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद शाम से ही पोलिंग पार्टी चास कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी थी.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:10 AM

कृषि बाजार समिति चास में देर रात तक पहुंचती रही पोलिंग पार्टी

स्ट्रांग रूम में जमा कराये जा रहे थे इवीएम-वीवीपैट सहित दस्तावेज

बोकारो.

शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद शाम से ही पोलिंग पार्टी चास कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी थी. देर रात तक आवागमन जारी रहा. अचानक रात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश, डीडीसी संदीप कुमार व एसी मुमताज अंसारी के साथ चास बाजार समिति रिसीविंग सेंटर पहुंची. ढाई बजे तक जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से जायजा लिया. मतदान सामग्री रिसीविंग सेंटर का हाल देखा. घूम-घूमकर जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिया. पोलिंग पार्टियां पहुंचती रहीं स्ट्रांग रूम : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में 32 गिरिडीह, 33 डुमरी, 34 गोमिया, 35 बेरमो, 42 टुंडी व 43 बाघमारा विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां चास स्थित कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी. पोलिंग पार्टी अनिवार्य औपचारिकता पूरी करने के बाद संबंधित विधानसभा के लिए बने काउंटर में विधानसभावार एआरओ की उपस्थिति में सामग्री जमा करा रहे थे. परेशानी होने पर जानकारी भी मांग रहे थे. रिसीविंग सेंटर पर निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव सहित डीडीसी, डीटीओ व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version