Dhanbad News: आयुष्मान के तहत प्रसूताओं के बीच उपायुक्त ने बांटे किट

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत सदर अस्पताल में प्रसव कराने वाली माताओं व नवजात के लिए किट का वितरण किया.

By ASHOK KUMAR | August 28, 2025 1:47 AM

धनबाद.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत सदर अस्पताल में प्रसव कराने वाली माताओं व नवजात के लिए किट का वितरण किया. इसमें माताओं के लिए न्यूट्रिशन किट तथा नवजात के लिए बेबी किट दिये गये.

जन आरोग्य आयुष्मान भारत एक महत्वपूर्ण योजना

उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से संचालित मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत एक महत्वपूर्ण योजना है. इसमें मरीज को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना सभी का दायित्व है. सदर अस्पताल भी आयुष्मान भारत में पंजीकृत है. आयुष्मान के तहत प्रसव कराने वाली माताओं को न्यूट्रीशन किट व नवजात शिशु को बेबी किट प्रदान करने की योजना शुरू की गयी है. वहीं आयुष्मान के तहत कुपोषण उपचार केंद्र व सर्जरी विभाग में इलाज कराने वाले अन्य मरीजों को भी किट दिये गये. शीघ्र ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह योजना लागू होगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है