Dhanbad News: राजस्तरीय वॉलीबॉल में डीएवी कथारा ने मारी बाजी

Dhanbad News: टाटा डीएवी जामाडोबा में हुआ आयोजन, अंडर 17 बालक-बालिका और 19 में डीएवी कथारा रहा विजेता

By OM PRAKASH RAWANI | August 25, 2025 2:08 AM

Dhanbad News: टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में आयोजित ‘खेलो डीएवी बढ़ो डीएवी’ राज्य स्तरीय डीएवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह में क्लस्टर हेड एनएन श्रीवास्तव एआरओ सह प्राचार्य डीएवी कोयलानगर झारखंड जोन सी, पर्यवेक्षक एके सिंह प्राचार्य डीएवी सिंदरी, आर शर्मा प्राचार्य डीएवी बरोरा व टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पदकों से सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में झारखंड के 24 डीएवी स्कूल के आठ समूह के 14 वर्ष से कम उम्र, 17 वर्ष से कम उम्र और 19 वर्ष से कम उम्र के 241 लड़के और 157 लड़कियों ने भाग लिया. 14 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में डीएवी कथारा विजेता और डीएवी भंडारकोला उपविजेता रहा. 14 वर्ष से कम उम्र के बालिका वर्ग में डीएवी गोकुलपुर पाकुड़ विजेता और लोदना उपविजेता रहा. 17 वर्ष से कम उम्र के बालिका वर्ग में डीएवी कथारा विजेता और डीएवी कुसुंडा उपविजेता रहा. 17 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में डीएवी कथारा विजेता और डीएवी जामाडोबा उपविजेता रहा. वहीं 19 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में डीएवी कथारा विजेता और डीएवी एन आई टी आदित्यपुर उपविजेता रहा. ये विजेता टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है