Dhanbad News: गोविंदपुर में डांडिया नाइट प्रोग्राम

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भी दिखायी प्रतिभा

By ASHOK KUMAR | September 22, 2025 2:24 AM

गोविंदपुर.

मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर उन्नति शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में होटल मधुबन गोविंदपुर में रविवार की रात डांडिया नाइट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य आकर्षण डिस्को डांडिया, डांस विद डांडिया ट्रूप, वेशभूषा कंपटीशन, कपल डांस कंपटीशन, बेस्ट डांस प्रतियोगिता, सवाल जवाब प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल , सचिव पायल मित्तल, गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष शैलेश बंसल, सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रीति बंसल, नेहा अग्रवाल, रेशम अग्रवाल, नेहा सरिया, शुभम पिलानिया, कुणाल केजरीवाल एवं शाखा की सभी सदस्य उपस्थित थे. बच्चों की बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में कनवी राजगढ़िया व बेस्ट डांस प्रतियोगिता में अनाया केजरीवाल अव्वल रही. बेस्ट डांडिया वेशभूषा प्रतियोगिता में महिलाओं में पायल अग्रवाल एवं गजल गोयल, बेस्ट डांस प्रतियोगिता में नेहा अग्रवाल व स्नेहा अग्रवाल, कपल डांस प्रतियोगिता में पायल मित्तल व आशीष मित्तल और लकी ड्रॉ में नेहा सरिया विजेता रही. निर्णायक मंडली में शामिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय सहायक मंत्री पायल अग्रवाल, हीरक शाखा अध्यक्ष विजेता अग्रवाल एवं डोली झुनझुनवाला ने सभी को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है