Dhanbad News: जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत शुरू होगी मरम्मत, पेट्रोलिंग बढ़ी

त्योहार में जल संकट नहीं हो, इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सजग है. मेंटनेंस के लिए जहां अतिरिक्त मैन पावर लगाया गया है.

By ASHOK KUMAR | September 28, 2025 2:41 AM

धनबाद.

त्योहार में जल संकट नहीं हो, इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सजग है. मेंटनेंस के लिए जहां अतिरिक्त मैन पावर लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर मैथन से आ रहे जलापूर्ति पाइप लाइन व शहर में जलापूर्ति पाइपलाइन की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. पाइप लाइन में लिकेज आदि की जानकारी मिलते ही तुरंत इसकी मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. इसके लिए पहले से मौजूद मैन पावर के साथ अतिरिक्त 10 लोगों को रखा गया है.

60 से 62 एमएलडी दिया जा रहा पानी

शहर के 19 जलमीनारों से रोज 60 से 62 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. लोगों को जरूरत भर पानी मिल सके इसके लिए जलमीनार से अधिक समय तक पानी खोला जा रहा है.

जलापूर्ति से संबंधित समस्या हो, तो करें शिकायत

जलापूर्ति से जुड़ी कोई समस्या हो तो इसके लिए 9234389777 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. पेयजल विभाग का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है. लोग यहां पानी से जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है