Dhanbad News : डालसा ने शुरू किया पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान

Dhanbad News : डालसा ने शुरू किया पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 23, 2025 6:42 PM

Dhanbad News : नालसा व झालसा की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालकृष्ण तिवारी के निर्देश व अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा के आदेश पर जिले के सभी प्रदूषित क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त वातावरण व पर्यावरण संरक्षण को सशक्त बनाने को लेकर आमजनों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया. इसके तहत मंगलवार को डालसा की टीम डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान व अधिकार मित्रों द्वारा झरिया एकेडमी स्कूल में जागरूकता शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाली गयी. इस दौरान डालसा द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया. मौके पर ब्रजभूषण कुमार, सरफराज इकबाल, उमेश नारायण प्रसाद, शुभोजीत आचार्या, सुनीता कुमारी सोरेन, पिंकी कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है