Dhanbad News : सुपर स्पेशियलिटी में सितंबर तक शुरू हो जायेगी सीटी स्कैन सेवा, अपग्रेड ओटी में होगी सर्जरी
एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक देंगे सेवा, सुपर स्पेशियलिटी के संचालन को लेकर हुई बैठक में एजेंसी को मशीन इंस्टॉल करने का दिया गया निर्देश
एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में सितंबर माह से मरीजों को सीटी स्कैन सेवा का लाभ मिलने लगेगा. सुपर स्पेशियलिटी के संचालन को लेकर बुधवार को आयोजित कमेटी की बैठक में अस्पताल में पहले से मौजूद सीटी स्कैन मशीन को इंस्टॉल करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया है. बैठक में प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, अस्पताल के नोडल डॉ रवि भूषण समेत बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी व सुपर स्पेशियलिटी में मशीन मुहैया कराने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे. निर्णय हुआ कि सितंबर माह के अंत तक सीटी स्कैन मशीनों को इंस्टॉल कर मरीजों के लिए सेवा शुरू कर दी जायेगी. इस दौरान मशीन के संचालन को लेकर इलेक्ट्रिसिटी बैकअप की व्यवस्था के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. बता दें कि वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है. पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में मरीजों को रियायती दर पर सीटी स्कैन सेवा दी जा रही है. नयी योजना के तहत एसएनएमएमसीएच द्वारा सीटी स्कैन सेवा शुरू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा.
अपग्रेड ओटी में होगी मरीजों की सर्जरी, ओटी तैयार करने का निर्देश :
बैठक में सुपर स्पेशियलिटी में उपलब्ध अपग्रेड ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को तैयार करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया है. ओटी में मशीनें इंस्टॉल करने के लिए एजेंसी को एक माह का समय दिया गया है. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि ओटी निर्माण कार्य पूरा करने के बाद सभी तरह के मेजर सर्जरी इसी में किया जायेगा. इससे न केवल चिकित्सकों को सहूलियत होगी, बल्कि मरीजों को भी लाभ मिलेगा. बताया कि सुपर स्पेशियलिटी में अपग्रेड ओटी से संबंधित सभी तरह के उपकरण उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
